Gaytari Pariwar Gaytari Pariwar Author
Title: युवा क्रांति रथ 2016-17 भव्य स्वागत
Author: Gaytari Pariwar
Rating 5 of 5 Des:
चित्तौड़गढ़  शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युवा क्रांति वर्ष की पूर्णाहुति के अवसर पर चार युवा रथ जो आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चा...
चित्तौड़गढ़ 
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में युवा क्रांति वर्ष की पूर्णाहुति के अवसर पर चार युवा रथ जो आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठों से निकले गऐ है । उनमे से द्वारिका मठ से प्रारंभ हुए रथ ने आज चित्तौड़गढ़ में प्रवेश किया जिसका भव्य स्वागत किया गया । गायत्री शक्ति पीठ पर उपस्थित जिले के गायत्री परिवार एवं गायत्री परिवार का युवा संगठन 'दिया' के सदस्यों ने पूजा अर्चन किया । युग क्रांति का संदेश देता हुआ यह विशाल रथ गोल प्याऊ पहुँचा जहां ऑडियो वीडियो द्वारा पंडित श्री राम शर्मा आचार्य की विचार क्रांति का सन्देश प्रसारित किया गया जिसे नगर वासियों द्वारा सराहा गया 
इसका हाथी कुण्ड पर मधुवन, गायत्री शक्ति पीठ सेन्थी, एवं होटल विशाल पुरानी पुलिया के नागरिकों द्वारा भी पूजन - अभिनंदन किया गया ।
समाज , राष्ट्र एवं विश्व का समग्र सकारात्मक परिवर्तन विचार युग क्रांति का प्रमुख नारा हम बदलेंगे युग बदलेगा नारे के मूल अर्थ को स्पष्ट किया गया ।
उक्त कार्यकर्मो में स्थानीय गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य गण जगदीश जोशी, रमेश पूरोहित, रमाशंकर, कैलाशचंद्र शर्मा , शंकर लाल सालवी, कवि अमृत 'वाणी' , महिला मंडल में सविता पाण्डा, एवं वंदना चंगेरिया युवा संगठन दिया के राजन माली, शरद निगम , शेखर कुमावत, अशोक सोनी आदि उपस्थित रहे ।
























Advertisement

 
Top