जिला कारागृह, चित्तौडगढ में बसंत पंचमी पर्व का आयोजन
दिनांक 22.01.2018
जिला कारागृह, चित्तौडगढ में बसंत पंचमी पर्व का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, चित्तौडगढ द्वारा बसंत पंचमी पर्व का आयोजन दिनांक 22.01.2018 को जिला कारागृह, चित्तौडगढ में किया गया। श्री गोविन्द सिंह, उपाधीक्षक व श्री डूले सिंह, कारापाल जिला कारागृह, चित्तौडगढ द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गायत्री परिवार की महिला प्रभारी श्रीमती सविता पांडा व किरण यादव ने दीप_यज्ञ का संचालन किया। इस अवसर पर नवीन माली ने ज्ञानप्रद भजन व संगीत द्वारा बंदियों का मनोबल बढाया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन कैलाश् जी शर्मा द्वारा बंदियों को सद्विचार अपनाने व बुराईयाँ छोड़ने के लिये प्रेरित किया और जेल में आध्यात्मिक वातावरण अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आए। इस अवसर पर गायत्री परिवार के युवा संगठन डिवाईन इंडिया यूथ एसोसिएशन के शरद निगम व शेखर कुमावत उपस्थित थे।