Gaytari Pariwar Gaytari Pariwar Author
Title: भारतीय संस्कृति ज्ञान पुरूस्कार वितरण समारोह : 2017-2018
Author: Gaytari Pariwar
Rating 5 of 5 Des:
शांतिकुंज हरिद्वार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2017 का जिला स्तरीय पुरूस्कार...
शांतिकुंज हरिद्वार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2017 का जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह गायत्री शक्ति पीठ, चित्तौड़गढ़ पर सम्पन्न हुआ। समारोह में गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंध ट्रस्टी जगदीश चन्द्र जोशी ने इस परीक्षा की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला। 
मुख्य अतिथि नारायण सिंह राव ने बच्चों में सुंस्कार जागृत करने में गायत्री महामन्त्र की महत्ता बताई। इस परीक्षा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्री मोहन लाल चुण्डावत ने बताया कि इस वर्ष की परीक्षा में जिले से चालीस हजार विद्यार्थी एवं दो सौ विद्यालयों ने भाग लिया। 
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकत्र्ता को साहित्य, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र नगद राषि प्रदान की गई। 
इस परीक्षा के जिला प्रभारी रमेष चन्द्र पुरोहित ने आगामी वर्ष की योजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिला परीक्षा के कोषाध्यक्ष रमाशंकर वैद ने सभी छात्रों को आने जाने का किराया वितरित किया। इस समारोह में श्री प्रमोद दशोरा, कवि अमृत 'वाणी', श्री सुषील जी सांखला, चन्द्र शेखर शर्मा, श्री गम्भीर सिंह, श्री लाल सिंह, श्री शंकर लाल सालवी एवं श्री विद्याल सागर उपस्थित रहे।















































































Advertisement

 
Top