जिला स्तरीय भारतीय संस्क्रती ज्ञान परीक्षा 2018
पुरस्कार वितरण समारोह
आज दिनक 24 फरवरी 2019 को गायत्री शक्तिपीठ चित्तौडगढ पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 का जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अथिति सेवानिवृत ए. डी. ऍम., श्री बी. एस. गर्ग, पूर्व प्राचार्य श्री मदन लाल टेलर एवं गायत्री शक्तिपीठ चित्तौडगढ मुख्या ट्रस्टी जगदीश चन्द्र जोशी रहे | इस वर्ष इस परीक्षा में जिले से 35000 विद्यार्थी बैठे | यह वर्ष इस परीक्षा का रजत जयंती वर्ष है | जिला एवं पंचायत स्थर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने कर्ता को नकद, साहित्य व स्मरति चिन्ह दिये गए | परीक्षा के जिला संयोजक श्री सत्यनारायण हेडा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया | श्री मोहन लाल चुण्डावत , श्री रमाशंकर वेध, श्री विद्या सागर, श्री शंकर लाल साल्वी, श्री बदरी लाल माली, एवं कमलाशंकर मोड़, ने विचार व्यक्त किये | जिले भर से 30 संस्था प्रथान एवम 250 परीक्षार्थी उपस्थित रहें | कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश चन्द्र पुरोहित इस परीक्षा के सचिव ने किया |