Shekhar Kumawat Shekhar Kumawat Author
Title: आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार - 17 दिसंबर 2020 (चित्तौड़गढ़ ) - Part 1
Author: Shekhar Kumawat
Rating 5 of 5 Des:
14 जनवरी 2021 मकर सक्रांति से हरिद्वार में महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है इस बार करोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जाना संभव न...

14 जनवरी 2021 मकर सक्रांति से हरिद्वार में महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है इस बार करोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जाना संभव नहीं होगा ‘अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज’ ने विशेष अभियान शुरू किया है इस अभियान का नाम है ‘आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’


उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 17 दिसंबर 2020 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के उप कुलाधिपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या चित्तौड़गढ़ पधारे, इसके तहत वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्री बद्रीलाल जी माली तथा गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ पर देव स्थापना व गंगाजल की स्थापना की गई शक्तिपीठ पर डॉ. चिन्मय जी द्वारा अशोक वृक्ष का पौधा रोपण किया गया डॉक्टर चिन्मय जी द्वारा कुंभ अवधि में चित्तौड़गढ़ जिले के 5100 घरो मे गायत्री परिवार चित्तौड़गढ़ द्वारा देव स्थापना वह गंगाजल पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया |

इस अवसर पर डेरी चेयरमैन बद्री जाट भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित, मनोज मख्खन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिह शक्तावत, पूर्व पार्षद नवीन पटवारी, अर्जुन मूंदड़ा, सुनील जागेटिया, हरिशंकर शर्मा, जगदीश चंद्र जोशी, रमेश चंद्र पुरोहित, रमाशंकर वेद, कृष्ण गोपाल व्यास विद्यासागर, शंकर लाल सालवी, किरण यादव, पार्वती शर्मा,  शांता पवार, प्रभा पालीवाल, वंदना चंगेरिया, श्री नवीन माली, श्री गिरीश दीक्षित, श्री अशोक सोनी, राजन माली, शेखर कुमावत, निरंजन जोशी, जय माली तथा अन्य वरिष्ठ परिजन उपस्थित रहे |





















































Advertisement

 
Top