श्री गायत्री शक्तिपीठ चित्तौड़गढ़ के तथावधान में रमेश पुरोहित (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), रमाशंकर वेद (सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग) के निर्देशन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार में अध्ययनरत प्रशिक्षु छात्राओं (देव कन्याओं) तनिष्का तिवारी (ऋषिकेश, उत्तराखंड), आराध्या सिंह (लखनऊ), अभिलाषा (महेंद्रगढ़, हरियाणा) ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसावरा, मण्डफिया सांवलियाजी, महात्मा गांधी मण्डफिया सांवलियाजी में विद्यार्थियों को योग, आसन, प्राणायाम आदि सिखाए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया सांवलियाजी में उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत, आशीष चंडालिया, कन्हैयालाल मेघवाल, हेमलता रेगर, उमा दाधीच ने तथा महात्मा गांधी विद्यालय मण्डफिया सांवलियाजी में संस्था प्रधान ज्योति स्वर्णकार, बाबूलाल मावलिया, प्रमिला कृष्णिया, आरती तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ आगंतुक प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षु छात्राओं का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रशिक्षु देव कन्याओं ने विद्यार्थियों को योगासन, मेडिटेशन, सूर्य नमस्कार, प्रज्ञा योग, एक्यूप्रेशर के साथ ही विभिन्न आसन ताड़ासन, शशांकआसन, भुजंगासन, वज्रासन, उत्कटासन तथा प्राणायाम आदि करवाए। उक्त योगाभ्यास को प्रतिदिन करने से स्वस्थ रहने के साथ ही विद्यार्थियों का ध्यान केंद्रित होता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ सहित विद्यार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।