Dr. C S Changeriya Dr. C S Changeriya Author
Title: वाहन रैली निकाल 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए दिया आमंत्रण
Author: Dr. C S Changeriya
Rating 5 of 5 Des:
div class="separator" style="clear: both;">   वाहन रैली निकाल 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए दिया आमंत्रण 0...
div class="separator" style="clear: both;">

 




वाहन रैली निकाल 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए दिया आमंत्रण

03 -फरवरी-2025 

शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में गायत्री शक्ति पीठ में 5 से 8 फरवरी को आयोजित विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विशाल बाइक रैली निकालकर क्षेत्र के परिजनों को आमंत्रित किया गया।

वाहन रैली प्रभारी चंद्र शेखर पालीवाल ऐवम सहप्रभारी डॉ. योगेश व्यास ने बताया शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चित्तौड़गढ़ शहर क्षेत्र में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रही है जिसकी तैयारी में पूरे क्षेत्र के लोग दिनरात जुटे हुए हैं। क्षेत्र के परिजनों को सक्रिय करने के साथ ग्रामीणों और नगरवासियों को आमंत्रित करने लगभग 20 किमी का विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली की शुरुआत चमत्कार साँवरिया मंदिर सेन्थी से वैदिक मंत्रों से वाहन पूजन, स्वयंसेवकों का स्वागत एवं मशाल ध्वज दिखाकर लगभग 50 वाहन सवारों ने सेन्थी, बापुनगर, पंचवटी, प्रताप नगर, सर्किट हाउस, रेल्वे ओवर ब्रिज, कलेक्टरी चोराहा, शास्त्री नगर चोराहा, सिचाई नगर, सिटी काजवे रोड, सब्जी मंडी, गोल प्याऊ, शुभाष चोक, ओचरी गेट, गांधी नगर सेक्टर 1से5 नई पूलिया, रेल्वे स्टेशन, के गली-चौराहों में निमंत्रण देते हुए यज्ञ में शामिल होने निवेदन किया और गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ पर आकार समाप्त हुई |

मीडिया प्रभारी डॉ. चंद्र शेखर चंगेरिया ने बताया कि यज्ञ आयोजन करने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त निर्देशों के आधार पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है जिसमे 5 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे विशाल मंगल कलश ऐवम सद ग्रंथ शोभा यात्रा निकली जाएगी, ऐवम 6 से 8 फरवरी को कार्यक्रम स्थल:- ईनाणी सिटी सेन्टर, खरडेश्वर महादेव के सामने, चित्तौड़गढ़ मे गायत्री महायज्ञ एवं संगीत प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अबतक 25 किलोमीटेर के सभी गांवों मे अब तक निमंत्रण दिया जा चुका है | 

गायत्री शक्ति पीठ, चित्तौड़गढ़, राजस्थान

प्रबंध ट्रस्टी , रमेश चंद्र पुरोहित

Advertisement

 
Top